खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री का प्रवास कार्यक्रम
बिलासपुर 7 जनवरी:- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग कल (8 जनवरी) को ग्राम पंचायत कोट के पंचायत घर कोट में 11 बजे, कोट बाहल में 12ः30 बजे, कोट टांडा सुमाड़ सिद्ध में 2ः30 बजे तथा कंज्यांण-कंगरी में 3ः30 बजे जन समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।