खेल महाकुंभ से प्रदेश देव भूमि, वीर भूमि के बाद अब खेल भूमि बनने की ओर अग्रसर-वीरेंद्र कंवर

Spread the love

केन्द्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा प्रारंभ किए गए सांसद खेल महाकुंभ  का विधानसभा क्षेत्र झण्डूता  की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं में प्रदेश सरकार के कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं पंचायती राज विभाग मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र झण्डूता के विधायक जीत राम कटवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने में एक मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र  से 162  टीमें और कुल 6242 प्रतिभागी  इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं जिसमे हर  पंचायत से  टीमें भाग ले रही है।  उन्होंने कहा कि  खेल महाकुंभ में क्रिकेट, कब्बड़ी, बाॅस्किटबाॅल, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, कुश्ती तथा एथेलेक्टिस की 100/ 200/ 400/ 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।   उन्होंने बताया कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की 17 विधानसभाओं में आयोजित किए जा रहे इस खेल महाकुंभ में  01 लाख से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ  में पिछली बार की अपेक्षा पुरस्कार राशि को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया गया है और विशेष रूप से इस बार खेल महाकुंभ में महिला खिलाड़ियों की भी भागीदारी को सुनिश्चित बनाया गया है । उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को  खेल अकैडमियों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है जिससे वह देश तथा प्रदेश में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल  का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 3 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल महाकुंभ से हिमाचल प्रदेश देव भूमि, वीर भूमि के बाद अब खेल भूमि बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम ने हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे किक्रेट प्रतियोगिता जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस उपलब्धि पर केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को बधाई दी।

 उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी हुई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए व युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में खेल मैदानों के निर्माण के लिए 15-15 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। 

इस अवसर   विधायक जीत राम कटवाल ने  सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की विशेष पहल की सराहना करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजन से हिमाचल प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवा खेलों की ओर प्रेरित होकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक गतिविधियों में लगाएंगे। हमारी भावी पीढ़ी स्वस्थ रहे, फिट रहे और नशे एवं अन्य बुराईयों से दूर रहे, इसके लिए खेल महाकुंभ जैसे आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवा रही है और खेलों के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है।

भाजयुमो अध्यक्ष दिवांश चन्देल , बी सी सी आई सदस्य विशाल जगोता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व खेल महाकुंभ में किए जाने वाली की गतिविधियों के बारे जानकारी प्रदान की इस अवसर पर एस डी एम झंडूता नरेश वर्मा , प्रदेश भाजपा कार्यकरणी सदस्य राकेश गौतम ,  जिला परिषद सदस्य शैलजा शर्मा ,   मंडल उपाध्यक्ष अमृत लाल गौतम , जिला कार्यकारिणी सदस्य सुभाष मन्हास , ग्राम पंचायत प्रधान कुलदीप धीमान , नीकू राम ,उपेंद्र परमार सहित अन्य गणमान्य लोग  उपस्थित थे ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक