सुंदरनगर में आज एक प्राइवेट वोल्वो पावर हाउस के मुख्य गेट को तोड़कर अंदर जा घुसी
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में आज एक प्राइवेट वोल्वो बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चालक सहित तीन घायल हुए हैं। हादसा रविवार को हुआ। हादसे का शिकार हुई बस मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी कि उसी दौरान चालक ने संतुलन खो दिया और बस बीबीएमबी डैहर पावर हाउस के मुख्य गेट को तोड़कर अंदर जा घुसी। इससे अंदर खड़ी एक कार को नुकसान हो गया। साथ ही बस चालक की दोनों टांगे टूट गई है और दो हेल्पर भी घायल हो गए हैं।
बस चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे सुंदरनगर सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है व दो अन्य घायल हेल्परों का सुंदरनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है। सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी देव राज हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।



बस चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे सुंदरनगर सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है व दो अन्य घायल हेल्परों का सुंदरनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है। सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी देव राज हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।