नामी बैंक में कैशियर ने युवती से की छेड़छाड़, हंगामे के बाद आरोपी गिरफ्तार
ऊना के एक सरकारी बैंक में कर्मी द्वारा शर्मनाक हरक़त सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी बैंक की इस ब्रांच में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैंक में काम करती युवती से छेड़छाड़ की है। मामले को लेकर पिछले कल सोमवार से हंगामा जारी है। हालांकि मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है और कथित आरोपी वरिष्ठ कैशियर के खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है।
नामी सरकारी बैंक की ब्रांच में सामने आए छेड़छाड़ के मामले को लेकर सड़क से लेकर थाना तक जमकर हंगामा की भी ख़बर है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। इसके बाद आरोपी सीनियर कैशियर को थाना ले जाया गया। जहां पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया।



