सोलन में पांच दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
सोलन के बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को पांच दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ ब्वॉयज स्कूल सोलन के प्रिंसिपल विपेंद्र काल्टा ने किया। इस मौके पर उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि देश में एनएसएस शिविर की शुरूआत 24 सितंबर 1969 को हुई थी। इस योजना को गांधी जी के शताब्दी वर्ष में शुरू किया गया था। एनएसएस छात्रों का एक स्वैच्छिक संगठन है, जो समाज सेवा के साथ-साथ ही राष्ट्रीय एकता व अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए सही मायनों में काम करता है। काल्टा ने कहा कि एनएसएस का स्वयं सेवक जीवंत, सक्रिय, ऊर्जावान व उच्च भावना से भरा होता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक आपदा के समय जरूरतमंदों के लिए भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से जहां युवाओं में काम के प्रति भावना जागृत होती है, वहीं स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा को भी बल मिलता है।
एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी कल्पना परमार ने स्वयंसेवकों को बताया कि ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल में पांच दिवसीय एनएसएस शिविर मंगलवार को शुरू हुआ। इस शिविर में स्कूल के करीब 50 एनएसएस स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक दिन के समय स्कूल परिसर की साफ-सफाइ, पेयजल टैंक के अलावा स्कूल के सौंदर्यीकरण के लिए भी कार्य करेंगे। इस मौके पर डीपीई मोहन चौहान, स्कूल के पीईटी अशोक कुमार, कमलेश चंदेल, प्रदीप व अन्य स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।