राज्य सड़क किनारे सब्जी वालों ने मचाई भारी लूट
महंगे सब्जी के दामों ने गृहिणियों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। हालांकि सड़क किनारे रेहड़ी- फड़ी वालों के पास ग्राहक सस्ती सब्जी की तलाश में पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी यह हसरत पूरी न हो रही है, क्योंकि इन फडिय़ों पर भी उन्हें महंगे दामों पर ही सब्जी उपलब्ध हो रही है।
दरअसल जो देशी सब्जी लगाकर सड़क किनारे बैठे हैं, उनके भी दाम महंगे होने के कारण लोगों की पहुंच से दूर है। पालक सरसों के साग की बात करें, वह भी बाजार में 50 से 60 रुपए किलो से कम नहीं है। वहीं, देशी फूल, गोभी, बंद गोभी भी लोगों को 40 रुपए किलो सड़क किनारे खरीदनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि 15-20 किलोमीटर के दायरे के बाद सब्जी के रेट कम ज्यादा हो जाते हैं । वे फडिय़ों पर सब्जी खरीदने को इसलिए तवज्जो देते हैं कि उन्हें सब्जी सस्ते में उपलब्ध होगी, लेकिन उन्हें महंगे दामों पर ही सब्जी उपलब्ध हो रही है।