पंडोगा में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
ऊना गगरेट मुख्य मार्ग के गांव पंडोगा में हुए सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ऊना गगरेट मुख्य मार्ग के गांव पंडोगा स्थित धर्म कांटे के समीप सड़क के किनारे खाई में बाइक समेत एक व्यक्ति गिरा हुआ स्थानीय लोगों ने देखा। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत के उपप्रधान गुरपाल चौधरी को दी। गोपाल चौधरी ने इसकी सूचना तत्काल पंडोगा पुलिस चौकी को दी।
गोपाल चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह कुछ स्थानीय लोग वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने धर्म कांटे के समीप एक बाइक सवार को सड़क किनारे खाई में गिरा दिखा। जब स्थानीय लोगों ने उसके पास जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था। बताया जा रहा है कि मृतक साथ ही के गांव पंजावर का निवासी था और बद्दी स्थित कहीं कार्य करता था। शुक्रवार देर रात को वह बद्दी से अपने घर की ओर जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने रात लगभग 9 बजे गांव ईसपुर पहुंचकर अपने घरवालों को फोन पर बताया था कि वह ईसपुर पहुंच गया है और वह जल्द ही घर पहुंचने वाला है। ईसपुर से अगले गांव पंडोगा पहुंचते ही वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। हालांकि सड़क हादसे का कारण अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता कि वह किस तरह सड़क के विपरीत दिशा में जाकर नीचे खाई में लुढ़क गया।


ऊना गगरेट मुख्य मार्ग के गांव पंडोगा में हुए सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ऊना गगरेट मुख्य मार्ग के गांव पंडोगा स्थित धर्म कांटे के समीप सड़क के किनारे खाई में बाइक समेत एक व्यक्ति गिरा हुआ स्थानीय लोगों ने देखा। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत के उपप्रधान गुरपाल चौधरी को दी। गोपाल चौधरी ने इसकी सूचना तत्काल पंडोगा पुलिस चौकी को दी।