शिमला:- बालूगंज थाना क्षेत्र में सैलानियों की कार कालका शिमला एनएच पर अनियंत्रित हो गई और पैराफिट को तोड़कर सड़क व खाई के बीच लटक गयी। कार सवार पर्यटकों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। हादसा आज दोपहर के वक्त ओल्ड बैरियर टूटीकंडी के पास हुआ। दुर्घटना की वजह चालक की लापरवाही मानी जा रही है।

