हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में एक बार फिर से तेंदुएकी दहशत देखने को मिली है। यहां पर घर के आंगन से एक पांच साल के बच्चे को तेंदुआ उठा कर ले गया है। यह घटना शिमला शहर के पुराने बस अड्डे के नीचे लालपानी की है। दीवाली के दिन देर रात बच्चा जब घर के आंगन में फुलझड़ी जला रहा था तो तेंदुआ उसको उठा कर ले गया है। बच्चे के बारे में शुक्रवार सुबह भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि पास ही जंगल में बच्चे की खून से सनी पेंट मिली है। वहीं, पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची थी। स्थानीय पार्षद के बाद शिमला के डीएफओ ने घटना की पुष्टि की है।