राशन आते ही आपके मोबाईल पर आएगा मेसेज, चंबा बना नंबर 1 तो बिलासपुर नंबर 12
हिमाचल में अब जैसे ही राशन के डिपो में राशन आएगा आपके मोबाइल पर मेसेज आ जाएगा । उससे आपको पता चल जाएगा की आपके डिपो मे राशन आ गया है। अब आपको बिना मतलब डिपो की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। हिमाचल में करीब 18.50 लाख डिपो धारक है जो इस सुविधा का लाभ उठाते है। अगर आपका नंबर भी रजिस्टर्ड नहीं है तो आप जेएलडी से जेएलडी उसे डिपो वाले के पास या फिर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास जाकर रजिस्टर्ड करवा लें।
अभी तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और राशन के डिपो में 61 फीसदी लोग ही रजिस्टर्ड है जिन्होने अपना नंबर दिया है या उनका नंबर अपलोड हुआ है। इसको पूरा करने का टारगेट 30 सितंबर तक का था लेकिन अभी ये पूरा नहीं हुआ है।
जहां चंबा और ऊना 82 प्रतिशत के साथ इसमे सबसे आगे है तो 35 प्रतिशत के साथ बिलासपुर सबसे पीछे है।
चंबा 82 प्रतिशत
ऊना 82 प्रतिशत
मंडी 78 प्रतिशत
सोलन मे 75 प्रतिशत
हमीरपुर 61 प्रतिशत
कुल्लू 61 प्रतिशत
कांगड़ा 52 प्रतिशत
सिरमौर 44 प्रतिशत
शिमला 40 प्रतिशत
किन्नौर 39 प्रतिशत
लाहौल स्पिती 39 प्रतिशत
बिलासपुर 35 प्रतिशत