मंडी में कार हादसा 2 की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक चिऊणी के समीप ढेली मोड़ में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह लोग चेत के बनसारी गांव में एक शादी समारोह में आए थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। शव पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।