घुमारवीं की सिर खड्ड में डूबने से दो युवकों की मौत
बिलासपुर जिला के उपमड़ल घुमारवीं के साथ बह रही सिर खड्ड में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। परिजनों को जब इस बात का पता तब चला तब तक इन युवकों की मौत हो चुकी थी । यह युवक दोपहर बाद एसडीएम कार्यालय घुमारवीं के साथ ही सिर खड्ड में अन्य युवकों के साथ नहाने के लिए चले गए थे ।
खड्ड में जैसे ही यह युवक नहाने के लिए उतरे तो इनमे से दो युवक डूब गए और अन्य युवकों के द्धारा शोर मचाने पर आसपास वाले लोगों इकट्ठा हुए तो इन दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया।



