शिमला के हाटू माता मंदिर में हरियाणा के पर्यटकों ने की हवाई फायरिंग, 2 गिरफ्तार

Spread the love

शिमला जिले के नारकंडा के प्रसिद्ध हाटू माता मंदिर में दुर्गाष्टमी के अवसर पर पर्यटकों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हरियाणा के 2 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। हाटू माता मंदिर कमेटी के प्रधान कंवर भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गाष्टमी के अवसर पर दोपहर करीब 3 बजे मंदिर के मुख्य गेट के साथ लगती पहाड़ी पर से गोलियों के चलने की आवाज आई, जिसके बाद मंदिर के पुजारी ललित शर्मा ने देखा कि कुछ पर्यटक हाथों में पिस्टल और बंदूक लहरा कर हवा में फायरिंग कर रहे हैं। जब उनको रोका गया तो वे पुजारी से उलझ पड़े और धक्का-मुक्की करने लगे। पुजारी ने मंदिर से अन्य लोगों को व मंदिर कमेटी के लोगों को बुलाया तथा पर्यटकों को फायरिंग करने से रोका।


उसके बाद उक्त पर्यटक वहां से भागने की फिराक में थे लेकिन उनकी गाड़ियों के आगे दूसरे वाहन खड़ा कर उनका रास्ता बंद किया गया और पुलिस थाना कुमारसैन में मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही कुमारसैन पुलिस थाना से एसएचओ मोहन जोशी व नारकंडा पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और 8 पर्यटकों को मंदिर कमेटी की शिकायत पर पूछताछ के लिए कुमारसैन थाना लाया गया। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले पर्यटकों को मंदिर कमेटी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुलदीप (37) पुत्र करण सिंह, गांव गोथरा तहसील लोहारू जिला भिवानी हरियाणा और अभिषेक (27) पुत्र राजेश गांव आसलवास दुबिया तहसील व जिला भिवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 12 बोर की बंदूक बरामद की।
मंदिर कमेटी के प्रधान कंवर भूपेंद्र सिंह ने डीएसपी रामपुर तथा प्रशासन से मांग की है कि हाटू माता मंदिर परिसर में अशांति और गुंडागर्दी फैलाने आए हरियाणा के पर्यटकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य के लिए भी ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक