बांकु के पिता व मुकेश शर्मा उर्फ मुन्नू के ताया की रस्म पगड़ी कल
76 वर्ष की उम्र में स्वर्ग सिधारे बांकु के पिता व भाजपा नेता के ताया जग्गनाथ शर्मा की रस्म पगड़ी कल 3 बजे कांगड़ा- हमीरपुर मैत्री सभा में होगी। दोपहर 1 बजे ब्रहभोज व प्रशाद होगा। शिमला में अंतिम सांस ली।
जग्गनाथ शर्मा का 4 अक्तूबर को शिमला में देहांत हो गया था जहां वो अपने परिवार के साथ ईलाज के लिए गए थे। वहां अचानक उनकी तबीयत खराब हुई व वो दुनिया को अलविदा बोल गए।