हिमाचल का चुनावी शेहिमाचल प्रदेश में 8 अक्तूबर को नामांकन भरे जाएंगे। उसके बाद 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी और 13 अक्टूबर को नाम वापिस लिए जा सकेंगे। 30 अक्तूबर को वोटिंग का दिन तय किया गया है। इसके बाद 2 नवंबर को काउंटिंग होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें मंडी संसदीय क्षेत्र और कांगड़ा जिला का फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र, सोलन जिला का अर्की विधानसभा क्षेत्र और शिमला जिला का जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र शामिल है।