कुल्लू सड़क हादसे में भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी सहित सात लोग घायल
शनिवार सुबह करीब 11 बजे बाहू से कार में विधायक सुरेंद्र शौरी बंजार की ओर आ रहे थे। यह सभी बालों के पांजो पर्व में शरीक होने गए थे। बाहू के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे लुढ़क गई।