


मिडिया द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर उपरोक्त दोनों युवा लेक्चरर ने समस्त अन्य युवाओ को सन्देश देते हुए बताया की यदि मन में दृढ संकल्प लेकर आप अपने अंतिम लक्ष्य की और निरंतर प्रयास करते रहोगे तो एक न एक दिन हमे अपना लक्ष्य हासिल हो जाता है उन्होंने अपने सन्देश में क्षेत्र्वसियो के युवाओ से भी आग्रह किया है की अपने जीवन में अन्य गतिविधिओ को कम करके अपना पूरा ध्यान शिक्षा प्राप्त करने में दे जितना अधिक समय हम अपनी शिक्षा पर देंगे उतनी ही जल्दी हम सफलता प्राप्त होगी |