पुलिस ने तलाशी के दौरान व्यक्ति से बरामद की 3.11 ग्राम हिरोईन
पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान सैनवाला मुबारिकपुर नज्द ओमलाल सैलर मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि आजाद मोहम्मद निवासी गांव जोहडों, डाकघर पुरुवाला-कांशीपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0, हिरोईन बेचने का अवैध कारोबार करता है और वह अपने मोटर साईकिल HP17F-7573 पर माजरा नहर के पास युवको को स्मैक बेचने के लिए आ रहा है।

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरन्त माजरा नहर के समीप नाकाबन्दी की और आजाद मोहम्मद उपरोक्त मोटर साईकिल HP17F-7573 पर सवार होकर मौका पर आया, जिसे पुलिस टीम ने रोक कर काबू किया और उसके कब्जा से 3.11 ग्राम हिरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिस पर आजाद मोहम्मद उपरोक्त के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में निम्न धारा 21 ND&PS ACT, के मामला दर्ज कर के उसे गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।


