हिमाचल में नशा माफिया ने फैलाया नेटवर्क, तीन युवक चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस की कोशिशों के बावजूद नशा माफिया तस्करी से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन माफिया युवाओं को अपने चंगुल में फंसा कर तस्करी व नशे का आदी बना रहा है। हिमाचल पुलिस ने नशा माफिया पर लगाम कसने के लिए विशेष जांच दल बनाए हैं, जो तस्करों की धरपकड़ कर रहे हैं। शिमला में पुलिस के विशेष जांच दल ने 16.59 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गौरव निवासी जवालडा , अशोक कुमार निवासी प्रेमनगर और विशाल निवासी नेपाल के तौर पर हुई है।
विशेष जांच दल की टीम रुटीन जांच के लिए शोघी संकटमोचन और तारादेवी में मौजूद थी। पुलिस ने गाड़ी सवार युवकों को जांच के लिए रोका तो 16.59 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बालूगंज थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपित चिट्टा कहां से खरीद कर लाए थे और इसकी सप्लाई किसे करने की तैयारी में थे।

मैदान से लेकर पहाड़ तक माफिया ने अपना नेटवर्क फैला लिया है। पहले यह नेटवर्क पंजाब से सटे क्षेत्र में ही था। लेकिन अब माफिया आसानी से नशे की खेप चंबा, कुल्लू और शिमला तक पहुंचा रहा है।



