स्टोरलाईज डॉट कॉम बढ़ाएगा सोलन में दुकानदारों का व्यवसाय व्यापार मंडल सोलन के साथ एमओयू साईन, मुफ्त पंजीकरण की सुविधा
कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों के लिए स्टोर लाईज ई-कामर्स स्टोर एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। इस ऑनलाइन स्टोर पर सभी प्रकार के दुकानदार अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुश्ल जेठी ने प्रैसवार्ता के दौरान कहा कि कोरोना काल में लोगों ने अधिकत्तर खरीददारी आनलाईन की है। जिसकी वजह से लोकल दुकानदारों को काफी अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सोलन के व्यापारी हिमांशु वर्मा ने दुकानदारों को एक बेहतरीन विकल्प दिया है जिसका लाभ लोकल दुकनदारों को होगा। सोलन के लोगों को अब किसी बड़ी आनलाईन साईट से शापिंग करने की अवश्यकता नहीं है। यह सुविधा ग्राहकों को स्टोरलाईज मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल सोलन द्वारा स्टोरलाईज के साथ एमओयू साईन किया गया है। व्यापार मंडल के सभी सदस्य इस आनलाईन साईट पर अपना मुफ्त में पंजीकरण करवा सकते हैं।

स्टोर लाईज के प्रमोटर हिमांशु वर्मा ने प्रैसवार्ता के दौरान कहा कि यह हिमाचल प्रदेश का पहला लोकल ई- कामर्स स्टोर है। आमतौर पर हिमाचली ग्राहक अन्य कई बड़ी आनलाईट साईट से खरीददारी करते हैं जिसकी वजह से जंहा स्थानीय दुकानदारों को काफी नुकसान होता है वंही ग्राहकों को भी कई बार ठगी का शिकार होना पड़ता है स्थानीय दुकानदारों को लाभ पहुंचाने के उदेश्य से स्टोर लाईज ई-कामर्स स्टोर शुरू किया गया है। फिलहाल इसकी शुरुआत सोलन से की जा रही है। सोलन शहर के सभी प्रकार के दुकानदार इस ऑनलाइन स्टोर पर पंजीकृत हो सकते हैं, इसके बाद दुकानदार अपने उत्पाद यहां पर अपलोड कर सकता है। ऐसा किए जाने से स्थानीय दुकानदारों को इसका सीधा लाभ होगा।

स्टोरलाईज के प्रोमोटर हिमांशु वर्मा ने बताया कि फिलहाल स्टोरलाईज सोलन शहर से इस कार्य को शुरू करने जा रहा है। इसके बाद यह चरणबद्ध तरिके से पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्टोरलाईज एक आन लाईन ऐप व ई-कामर्स वेबसाईट storelize.com पर भी उप्लब्ध है। इस ऐप को मोबाईल पर डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप पर प्रोडक्ट के साथ दुकानदार नाम व पता भी दिया होगा। स्टोरलाईज शापिंग आर्डर की होम डिलीवरी सलेर डायरेक्ट भी कर सकता है या वो या वो स्टोरलाईज की डिलीवरी सर्विस का इस्तमाल भी कर सकता है।

प्रेस वार्ता के दौरान स्टोरलाईज के प्रोमोटर्स द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टोरलाईज के बारे में डिटेल में जानकारी साझा की इस अवसर पर इस अवसर पर सोलन व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी सहित, महासचिव पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता व सुरेश गुप्ता व व्यापारी महेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
कैसे काम करेगा स्टोर लाईज —
स्टोरलाईज एक आन लाईन ऐप व ई-कामर्स वेबसाईट storelize.com पर भी उप्लब्ध है। इस ऐप को मोबाईल पर डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप पर प्रोडक्ट के साथ दुकानदार नाम व पता भी दिया होगा। स्टोरलाईज शापिंग आर्डर की होम डिलीवरी सलेर डायरेक्ट भी कर सकता है या वो या वो स्टोरलाईज की डिलीवरी सर्विस का इस्तमाल भी कर सकता है।





