हिमाचल प्रदेश के कालेजों में नए शैक्षणिक सत्र फिलहाल आनलाइन ही चलेंगी कक्षाएं
कोरोना महामारी के खतरे के बीच कालेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। सोमवार से स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की आनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन वाट्सएप ग्रुप बनाकर विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया गया है। विद्यार्थियों को दिशानिर्देश ही दिए गए हैं। मंगलवार से जूम एप और गूगल मीट पर आनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी। विद्यार्थियों को वाट्सएप पर लिंक भेजा जाएगा और कक्षा का समय बताया जाएगा।
वहीं, स्नातक प्रथम वर्ष के अभी दाखिले चल रहे हैं। 31 अगस्त तक दाखिले चलेंगे। पहली सितंबर से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू होगी। सचिव (शिक्षा) राजीव शर्मा ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने प्रधानाचार्यों को कहा कि वे आनलाइन पढ़ाई की नियमित रूप से निगरानी करें। इसमें देखे कि किस दिन कितने विद्यार्थी आनलाइन कक्षा से जुड़ पाए हैं, जो विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षाओं में नहीं आ रहे हैं, उनसे बात करें।
24 तक जमा होंगे प्रथम वर्ष के फार्म
स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन फार्म अब 24 अगस्त तक जमा होंगे। इसके बाद 25 से 26 अगस्त तक मेरिट सूची जारी की जाएगी और 27, 28 और 31 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी। शिक्षा विभाग ने कालेज प्रधानाचार्यों को कहा है कि वे अपने स्तर पर भी इस शेड्यूल को बदल सकेंगे।
अब आनलाइन ही चलेंगे फिट इंडिया अभियान के कार्यक्रम
शिमला – कोरोना काल में विद्यार्थियों को फिट और तनाव मुक्त रखने के लिए शिक्षा विभाग नई पहल करने जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद हैं। दिनभर मोबाइल फोन और लैपटाप पर पढ़ाई कर विद्यार्थी तनावग्रस्त हो सकते हैं। उनके स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। इसके लिए अब विभाग आनलाइन ही उनके लिए कई तरह की गतिविधियां करवाने जा रहा है। फिट इंडिया अभियान के दूसरे चरण में यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें नारा लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद, स्वच्छता कार्यक्रम किए जाएंगे। एनएसएस वालंटियर का इन कार्यक्रमों में भाग लेना अनिवार्य किया गया है। अन्य विद्यार्थियों के लिए भी ये प्रतियोगिताएं होंगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से इसका पूरा शेड्यूल तैयार कर स्कूलों को भेज दिया गया है। यदि स्कूल खुले होते तो इसमें खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जाना था। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करने का मकसद विद्यार्थियों को तनाव मुक्त बनाना है। उनके विकास के लिए पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन भी जरूरी है।
किस दिन कौन सी गतिविधि होगी
-
21 अगस्त,देशभक्ति गीत गायन
-
28 अगस्त,चित्रकला
-
4 सितंबर,प्रश्नोत्तरी
-
11 सितंबर,स्वास्थ्य विषय पर विशेषज्ञ का लेक्चर
-
18 सितंबर,कविता पाठ प्रतियोगिता
-
25 सितंबर,चित्रकला
-
2 अक्टूबर,स्वच्छता कार्यक्रम