Third Eye Today News

ऊना के गांव राजली बनयाला में पशुशाला सहित दो घर आए आग की चपेट में, एक लाख रुपये का नुकसान

Spread the love

राजली बनयाला में पशुशाला सहित दो घर आग की चपेट में आए हैं।

विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ की ग्राम पंचायत लठियाणी के गांव राजली बनयाला में पशुशाला सहित दो घर आग की चपेट में आए हैं। पशुशाला में आगजनी से काफी नुकसान हुआ है। जबकि विकाराल हुई लपटों ने साथ लगते दो घरों को भी आंच पहुंचाई है। पशुशाला सहित दो मकान मालिकों का करीब एक लाख रुपये से ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राजली बनयाला निवासी अनंत राम पुत्र अमर चंद की स्लेटपोश पशुशाला में तड़के चार बजे के करीब जलकर राख हो गई। पशुशाला में रखी ईमारती लकड़ी भी जल गई। पशुशाला में लपटों के कारण टेक चंद पुत्र ज्ञान चंद की स्लेटपोश पशुशाला की लकड़ी और अंदर रखी करीब छह क्विंटल तूड़ी भी जलकर राख हो गई। इसके अलावा आग की लपटें इतनी विकराल हो गई कि साथ लगते रिहायशी मकान अजय कुमार पुत्र बलदेव चंद की खिड़कियों के दो शीशे आग के तपिश से टूट हैं। आगजनी की घटना में अनंत राम का करीब एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

जबकि अजय कुमार और टेक चंद दोनों का पांच पांच हजार रुपये के नुकसान हुआ है। इससे पहले की मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच कर रेस्कयु करती स्थानीय लोगों ने आग की लपटों पर काबू पाया है। उधर मामले की सूचना के बाद बंगाणा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक