पांवटा साहिब में नाबालिग दिव्यांग से रेप, पीड़ित की मां व बहन के लौटते ही घर से भागा आरोपी

Spread the love

उपमंडल में दो सप्ताह के भीतर दो बालकों से कुकर्म के मामले के बाद अब 14 साल की दिव्यांग से दुराचार का मामला सामने आया है। भगाणी क्षेत्र के गांव में 14 साल की दिव्यांग घर पर अकेली थी। 8 अगस्त की शाम पीड़िता की मां व बहन पड़ोस में ही टेलर की दुकान पर कपड़े लेेने गई हुई थी। लौटते वक्त रास्ते में उसे एक पड़ोसी ने बताया कि उनके घर में नसीन घुसा हुआ है, जो उसकी बेटी से गलत काम कर रहा है। बच्ची चिल्ला कर मदद मांग रही है।

पीड़िता की मां दौड़ कर घर पहुंची तो पाया कि नसीन घर में घुसकर बेटी से दुराचार कर रहा है। हल्ला होने पर नसीन खेतों की तरफ भाग गया। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत के मुताबिक आरोपी को भागते हुए दो अन्य पड़ोसियों ने भी देखा है। दोनों ही पड़ोसियों ने उसके पीछे भागकर उसे खेतों में ही पकड़ लिया। मामले की तफ्तीश पुरूवाला थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी प्रताप सिंह को सौंपी गई है, जबकि डीएसपी वीर बहादुर इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता महिला नफीसा (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 28 साल पहले हुई है। तीन बेटियों में से एक की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी बेटी 14 की है, जो चलने में असमर्थ है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 452, 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी वीर बहादुर ने  कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल भी करवाया जा रहा है, साथ ही आरोपी को अदालत में पेश करने की कार्रवाई जारी है।

उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह के भीतर पांवटा साहिब में दो नाबालिग बालकों से कुकर्म के मामले भी सामने आए थे। नाबालिगों के शारीरिक उत्पीड़न को लेकर पुलिस ने तीनों ही मामलों में आरोपियों को सलाखों के पीछे चंद घंटों में ही पहुंचा दिया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक