5.5 ग्राम चिट्टे के सहित दो लोग आरोपित गिरफ्तार

शिमला। पुलिस की विशेष जांच टीम ने 5.5 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान हितेंद्र निवासी कोटी टिप्पर, तहसील जुनगा व राज कुमार (31) निवासी कांव कोट, तहसील करसोग के रूप में हुई है। पुलिस की टीम ने सोलन की तरफ से आ रही एक कार को क्रासिंग के पास जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

70 ग्राम हेरोइन समेत युवक गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने 70 ग्राम हेरोइन के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 28 वर्षीय प्रबल शर्मा उर्फ बाबा निवासी मकान नंबर 131 आचार्या निवास सुल्तानपुर (कुल्लू) के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि शनिवार को कुल्लू पुलिस की एसआइयू टीम ने गश्त के दौरान सरवरी बस स्टैंड कुल्लू के पास थी। तभी एक युवक पर उन्हें शक हुआ और शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।