बिना मास्क दिखने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Spread the love

शहर में आने वाले सैलानियों को अब कोरोना संबंधी हर दिशानिर्देश का पालन करना होगा। जो नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वीरवार को उपायुक्त आदित्य नेगी ने उच्च न्यायालय के आदेश पर अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की। उपायुक्त नेगी ने पर्यटन विभाग से लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से बैठक कर दिशानिर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में कोई भी बिना मास्क न दिखे और शारीरिक दूरी के नियम का भी सख्ती से पालन करवाया जाए। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

बिना मास्क दिखने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

शहर में सैलानी के पहुंचने से पहले ही उसे कोरोना संबंधी हर नियम की जानकारी और पालना करवाने की लिए होटल कारोबारियों से लेकर पर्यटन विभाग को जिम्मेदारी निभानी होगी। वहीं शहर में सड़कों के किनारे सैलानियों की भीड़ न रहे, इसके लिए पुलिस को मोर्चा सख्ती से संभालना होगा। बाजार में हर दुकान के बाहर ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोले लगाना अनिवार्य होगा। बैठक में ये जिम्मा नगर निगम प्रशासन को सौंपा गया है।

उपायुक्त नेगी ने कहा कि रिज व मालरोड से लेकर शहर के अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए पुलिस को और सख्ती बढ़ानी होगी। चालान से लेकर अन्य कार्रवाई जो भी नियमानुसार बनती है, उस पर अमल करना होगा। किसी भी स्तर पर सैलानियों को नियमों के उल्लंघन का मौका नहीं दिया जाएगा। कोरोना संकट के बीच पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करवाना आवश्यक है। बैठक में एसडीएम शिमला ग्रामीण बाबू राम शर्मा, डीएसपी शिमला कमल वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी जीडी काल्टा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। टास्क फोर्स व समितियां की जा रहीं गठित

उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर टास्क फोर्स एवं समितियां गठित की जा रही हैं। इन्हें पर्यटन सीजन में होटलों एवं रेस्टोरेंट में सुरक्षा के दृष्टिगत एसओपी का पालन सुनिश्चत करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समन्वय से काम करें विभाग

उपायुक्त आदित्य नेगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा, ताकि जिला में नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा सके। कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए सभी विभागों का सजग होकर काम करना जरूरी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक