रामपुर में भाजपाइयों ने लगाया पूर्व सीएम वीरभद्र का बड़ा होर्डिंग, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम जयराम और मंत्री भारद्वाज
राजनीतिक विचारधारा के तमाम मतभेद भुलाकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी दिवंगत वीरभद्र सिंह को अंतिम विदाई दी। अलग-अलग विचारधारा से जुड़े ये नेता पद्म पैलेस के साथ पूर्व सीएम की अंतिम यात्रा में शामिल होकर जोबनीबाग श्मशानघाट तक पहुंचे। शनिवार को चौधरी अड्डा पर एक होर्डिंग पर भाजयुमो के आठ युवा नेताओं ने अपने फोटो के साथ वीरभद्र सिंह का एक बड़ा फोटो लगाया। इसमें लिखा था – भारतीय जनता युवा मोर्चा रामपुर मंडल राजा साहब स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी जोबनीबाग पहुंचकर वीरभद्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। भाजयुमो रामपुर के अध्यक्ष ठाकुर दास समेत अन्य पदाधिकारियों विजय गुप्ता, लकी शर्मा, विकास लांबा, दीपकुमार, कुशाल चौहान, भावना कपाटिया और प्रीति मंगल के भी चित्र होर्डिंग में थे।
पद्म पैलेस में भी भाजपा के कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इनमें पिछले चुुनाव में रोहड़ू से भाजपा की प्रत्याशी रहीं एवं ग्रामीण एवं कृषि विकास बैंक की चेयरमैन शशिबाला, एबीवीपी के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री कौल नेगी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिभूषण श्याम, भाजपा के स्थानीय नेता सुधांशु कपूर आदि मौजूद रहे। वीरभद्र सिंह के लिए जन-जन में कितना स्नेह था, इसका अंदाजा उनकी अंतिम शवयात्रा में शामिल भीड़ से लगाया जा सकता था।
रामपुर के स्थानीय नेता कह रहे थे कि वीरभद्र सिंह न तो पक्ष के थे और न विपक्ष के। वह तो निष्पक्ष नेता थे। लोगों का कहना था कि वीरभद्र सिंह हिमाचल के पहले ऐसे नेेता होंगे, जिनके अंतिम सफर में इतना हुजूम उमड़ा हो। रामपुर, आनी, कुल्लू, सराहन, ननखड़ी, रोहडू, किन्नौर और अन्य क्षेत्रों से उनके हर विचारधारा से जुड़े चाहने वाले पहुंचे और उन्हें अंतिम विदाई दी।