राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देगी केंद्र सरकार

Spread the love

 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल में सोमवार शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया है। पीएमओ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सिरमौर सड़क हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल)

सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

— President of India (@rashtrapatibhvn) June 28, 2021

 


उधर, प्रदेश सरकार की ओर से घायलों के लिए इलाज के लिए 10-10 हजार रुपए दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई। बता दें  शिलाई उपमंडल में सोमवार शाम करीब पौने छह बजे दर्दनाक सड़क हादसे में 10 बरातियों की मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह हादसे में एक अन्य घायल ने पीजीआई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है, जबकि एक घायल है।  टिंबी-मिल्ला सड़क मार्ग पर पशोग गांव के समीप यह हादसा हुआ। बरातियों से भरी बोलेरो कैंपर सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। आशंका जताई जा रही है कि ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक