BIG BREAKING:-साधुपुल से लेकर अश्वनी खड्ड मे धारा 144, जानिए वजह
कोरोना कर्फ़्यू के बाद हिमाचल में धारा 144 हटा दी गई थी। लेकिन सोलन को पानी की आपूर्ति करने वाले अश्वनी खड्ड व साधुपुल मे धारा 144 लगा दी गई है। हजारों की तादात में सैलानी यहां आ रहे थे व नदी में गाडियाँ धो रहे थे नदी में नहा रहे थे। जिसको लेकर अब साधुपुल से लेकर अश्वनी खड्ड मे धारा 144 लगा दी गई है। अब कोई भी यहां पर गाड़ी धो या नहा नहीं सकता है।
कोरोना कर्फ़्यू के बाद से हिमाचल मे सैलानी हिमाचल की और रुख करने लगे है। सोलन के साधुपुल मे हर रोज हजारो गाडियाँ आ रही है जिससे पानी की आपूर्ति करने वाली जगह दूषित हो रही है। सैलानी नदियों के बीचों बीच हुड़दंग मचा रहे है व गाड़ी धोने से लेकर शराब का सेवन कर रहे है। जिसको लेकर अब प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है