हिमाचल में 16 जून से सड़कों पर दौड़ेंगी सभी निजी बसें, सीएम से मुलाकात के बाद संघ ने लिया फैसला
हिमाचल प्रदेश में बुधवार यानि 16 जून से सभी निजी बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात के बाद निजी बस संचालक संघ ने यह फैसला लिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने बयान जारी कर कहा कि 16 जून से सभी निजी बसों का संचालन होगा। बता दें सोमवार को भी करीब पांच जिलों में कई निजी बस आपरेटरों ने सेवाएं दी थीं। मांगों को लेकर निजी बस संचालक हड़ताल पर थे।
उधर परिवहन निगम ने मंगलवार को परिवहन निगम ने 302 अतिरिक्त रूटों पर बसें चलाईं। एचआरटीसी ने प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच 38 दिन बाद सोमवार को 1226 रूटों पर बसें चलाई थीं। कोरोना को लेकर लागू बंदिशें काफी हद तक कम करने के बाद निगम ने सरकार के आदेश पर बसें चलाना शुरू कर दिया है। पहले दिन 1107 स्थानीय और 219 लंबे रूटों पर बस सेवाएं शुरू की गई थीं।