देश भर में चल रहे कोविड केयर कार्यक्रम के तहत सोलन आर्ट ऑफ लिविंग व इंटरनेशनल एसोसिएशन फ़ॉर ह्यूमन वैल्यूस की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल को दो कंसंटेटर भेंट किए। आर्ट ऑफ लिविंग सोलन के मीडिया प्रभारी संजय जोशी ने कहा कि कोरोना संकट में संस्था की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आयूष घर-द्वार कार्यक्रम में जिला में करीब तीन हजार लोग जुड़े हैं। आने वाले दिनों में भी संस्था की ओर से संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए और कार्यक्रम चलाए जाएंगे।