यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, सरकारी ठेके से थी खरीदी
उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। घटना अलीगढ़ जिले की है। तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि मृतकों ने सरकार की ओर से अधिकृत दुकान से शराब खरीदी थी । पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आबकारी विभाग भी इस मामले में जांच करेगा।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज (शुक्रवार) सुबह पुलिस को सूचना मिली कि करसुवां गांव में IOCL के प्लांट के पास दो लोग मृत पाए गए। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची तो पता चला कि शराब पीने से उनकी मौत हुई है। उसके बाद गांव में पता चला कि वहां भी तीन और लोगों की मौत हुई है। जांच में पता चला कि इन लोगों ने सरकारी ठेके से शराब खरीदी थी। वह शराब पीने से इन लोगों की मौत हो गई। अभी तक कुल 8 लोगों की मौत हुई है।

SSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जो मामले की जांच कर रही है । शराब की दुकान के मालिक पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि दुकान मालिक को शराब की सप्लाई कहां से की गई। मृतकों के पास से बरामद शराब और दुकान से मिली शराब के नमूनों को ले लिया गया है और जांच के लिए लैब में भेजा है।

