पहले टीका, फिर परीक्षा : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर अखिलेश यादव ने कहा

Spread the love

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने राज्य सरकार के समक्ष मांग रखी है कि सभी छात्रों का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) होने के बाद ही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Board) की परीक्षाएं करायी जाएं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर ट्वीट किया, “पहले टीका, फिर परीक्षा। ” पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश इससे पहले भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नीत सरकार से यह मांग कर चुके हैं।

पहले टीका, फिर परीक्षा : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर अखिलेश यादव ने कहा

यादव के इस ट्वीट पर उनका नाम लिए बगैर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले टीके का विरोध कर भ्रम फैलाने वाले विपक्ष के नेता अब बच्‍चों को परीक्षा से पहले टीका लगाने की बात कर रहे हैं।  शर्मा ने कहा कि पहले तो उन्होंने टीके को भाजपा का टीका बताकर भ्रम फैलाया और हजारों लोगों को संशय में डाल दिया, और अब परीक्षा से पहले बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने का बयान दे उन्‍हें उकसाने का काम कर रहे हैं, जबकि बच्‍चों की वैक्‍सीन अभी तक बनी नहीं है।

इस बीच, सपा के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने भी परीक्षाओं के सिलसिले में किसी का नाम लिए बगैर एक ट्वीट में कहा, “बच्चे नहीं हैं आपके तो क्या हुआ, दूसरों की चिंता समझो।  पहले टीका फिर परीक्षा। छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करे भारत सरकार। ” ”नो एग्जामिनेशन विदाउट वैक्सीनेशन” हैशटैग से किए गए एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा, ‘‘सपा के लिए आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा सर्वोपरि है।  हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि सपा सरकार आते ही सबसे पहले छात्रों और युवाओं का पूर्ण टीकाकरण करा कर ही बोर्ड एवं विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। “

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक