ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल की आज शपथ ग्रहण, दिग्गजों के साथ नए चेहरे शामिल
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीम में 43 मंत्री शामिल हो रहे हैं जिन्हें सोमवार को शपथ दिलाई जाएगी। ममता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करेंगी। इस टीम में 25 पुराने चेहरे और 18 नए होंगे। इन 43 में से नौ राज्य मंत्री होंगे। अमित मित्रा सहित दो मंत्री वर्चुअल शपथ लेंगे। मित्रा अस्वस्थ हैं और ब्रत्या बोस कोविड-19 के संक्रमण से उबर रहे हैं । सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, फरहाद हकीम, अरूप विश्वास, सुजीत बोस, चंद्रिमा भट्टाचार्य और शशि पांजा एक बार फिर मंत्री बनने जा रहे हैं।
मानस भुइयन राज्यसभा सांसद थे और इस बार विधानसभा चुनाव लड़े थे। वे भी अब मंत्रिमंडल में होंगे। पूर्वी मिदनापुर के अखिल गिरी और हावड़ा के अरूप रॉय को भी मौका मिल रहा है । पहली बार चुनाव लड़े संथाली सिनेमा के स्टार बीरबहा हंसदा राज्य मंत्री बनने जा रहे हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर का नाम भी मंत्रियों की सूची में हैं।

शपथ ग्रहण सुबह 10:45 बजे राजभवन में हो चुका है । राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में चार लोगों के सीबीआई अभियोजन को मंजूरी दे दी है, जिनमें से दो मंत्रियों- सुब्रत मुखर्जी और फरहाद हकीम को शपथ दिलाई जाएगी।

