State

जिला सोलन की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्वाचन की अधिसूचना जारी

Spread the love

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए समय सारिणी अधिसूचित कर दी है।

अधिसूचित समय सारिणी के अनुसार विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत कोठों के वार्ड नम्बर-05 कोठों, ग्राम पंचायत पड़ग के वार्ड नम्बर-02 डढोग, ग्राम पंचायत जौणाजी के वार्ड नम्बर-07 मनूह तथा ग्राम पंचायत देवठी के वार्ड नम्बर-05 मथान के लिए नामांकन 22, 23 व 24 मार्च, 2021 को सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पंचायत घर में किए जा सकेंगे।

विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत गोयला के वार्ड नम्बर-01 बड्डू, ग्राम पंचायत कालूझिण्डा के वार्ड नम्बर-03 कोटी-3 तथा ग्राम पंचायत मंधाला के वार्ड नम्बर-01 सेंसीवाला के लिए नामांकन 22, 23 व 24 मार्च, 2021 को सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पंचायत घर में किए जा सकेंगे।

विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत सिरीनगर के वार्ड नम्बर-05 सिरीनगर के लिए नामांकन 22, 23 व 24 मार्च, 2021 को ग्राम पंचायत के पंचायत घर में किए जा सकेंगे।

विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बसन्तपुर के वार्ड नम्बर-04 कहड़ोग, ग्राम पंचायत कुंहर के वार्ड नम्बर-03 कुंहर तथा ग्राम पंचायत शहरोल के वार्ड नम्बर-05 धैंना के लिए नामांकन 22, 23 व 24 मार्च, 2021 को सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पंचायत घर में किए जा सकेंगे।

विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत गोल जमाला में ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत मितियां के वार्ड नम्बर-06 तथा ग्राम पंचायत बरूणा के वार्ड नम्बर-04 के लिए नामांकन 22, 23 व 24 मार्च, 2021 को सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पंचायत घर में किए जा सकेंगे। इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गागुवाल के वार्ड नम्बर-05 के लिए नामांकन 22, 23 व 24 मार्च, 2021 को सामुदायिक भवन गागुवाल में किए जा सकेंगे।

25 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पंचायत घर में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 27 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। नामांकन वापिसी के समय के तुरन्त उपरान्त उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

आवश्यक होने पर मतदान 07 अप्रैल, 2021 को प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक आयोजित होगा। परिणाम की घोषणा 07 अप्रैल को ही सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पंचायत घर में मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक