Entertainment

IT रेड पर तापसी का ट्वीट खूब हो रहा शेयर, सस्ती कॉपी कहने पर कंगना का आया ये रिएक्शन

Spread the love

इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होनें लगातार तीन ट्वीट के जरिए अपनी बातें रखी हैं।

3 days of intense search of 3 things primarily

  1. The keys of the “alleged” bungalow that I apparently own in Paris. Because summer holidays are around the corner

— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021

 

  1. The “alleged” receipt worth 5 crores to frame n keep for future pitching coz I’ve been refused that money before

— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021

 

  1. My memory of 2013 raid that happened with me according to our honourable finance minister

P.S- “not so sasti” anymore

— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021

 

तापसी ने पहले ट्वीट में लिखा: मुख्य रूप से 3 चीजों की 3 दिनों की गहन खोज हो रही है।

  1. उस ‘कथित’ बंगले की चाबी जो, मैंने पेरिस में खरीदा है। वैसे भी गर्मियों की छुट्टियां आने वाली हैं।

  2. पांच करोड़ की ‘कथित’ रसीद जो भविष्य के लिए थे। क्योंकि मैंने इन पैसे से पहले इनकार कर दिया था।

  3. साल 2013 में पड़ी रेड की मेरी याददाश्त, जो हमारे माननीय वित्त मंत्री के अनुसार मुझपर हुई थी। अब ‘सस्ती कॉपी’ नहीं। यहां तापसी ने कंगना पर कटाक्ष किया है क्योंकि कंगना उन्हें कई बार सस्ती कॉपी कह चुकी हैं।

वहीं कंगना ने भी इस पर जवाब देते हुये ट्वीट किया ‘तुम हमेशा ही सस्ती रहोगी क्योंकि तुम सब रेपिस्ट्स की फेमिनिस्ट हो…तुम्हारे रिंग मास्टर कश्यप के यहां 2013 में टैक्स चोरी के आरोप में रेड पड़ी थी…. सरकार की आधिकारिक रिपोर्ट सामने आ गई है, अगर तुम अब भी शर्म‍िंदा नहीं हो तो उनके खिलाफ अदालत में जाओ और पूरी जानकारी लेकर आओ…कमॉन सस्ती’।

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर आईटी रेड के संदर्भ में बिना दोनों का नाम लिए कहा था कि 2013 में में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी तब किसी ने यूपीए सरकार पर उंगली नहीं उठाई थी जो कि अब बनाया जा रहा है। बता दे फैंटम फिल्म कंपनी पर टैक्स चोरी करने के आरोप में इनकम टैक्स विभाग पिछले तीन दिनों से मुंबई और पुणे में 28 जगहों पर छापेमारी कर रहा है। यह छापेमारी बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर और दफ्तरों पर भी चल रही है।

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.