दीप सिद्धू को तीस हजारी कोर्ट में किया गया पेश, मिली 7 दिन की पुलिस कस्टडी
26 जनवरी को लालकिला हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपी दीप सिद्धू को आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सात दिन की कस्टडी में दीप सिद्धू को भेजा है। शी को लेकर तीस हजारी कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दीप सिद्धू के खिलाफ वीडियोग्राफी सबूत हैं। उसने लोगों को भड़काया जिसके चलते लोगों ने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया। इसलिए उससे पूछताछ करनी है। उसके सोशल मीडिया की भी पड़ताल करनी है और जांच के मामले उसे पंजाब और हरियाणा लेकर जाना है। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि सिद्धू गलत वक़्त पर गलत जगह पर पहुंच गया था। उसने भागने की कोशिश नहीं की थी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद दीप सिद्धू की कोई भी ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं रही है. उसने 26 जनवरी के बाद कोई यात्रा नहीं की है।
बता दें कि लालकिला हिंसा के बाद 15 दिनों तक फरार रहे दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की सुबह करनाल से गिरफ्तार किया। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। गणतंत्र दिवस पर लाल किले में भीड़ को उकसाने के संबंध में दर्ज एक मामले में उसकी तलाश थी।

