26 जनवरी हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू को पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा को भड़काने वाले आरोपियों में से एक दीप सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसे पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है। सिद्धू मंगलवार तड़के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा है। स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने दीप सिद्धू की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हालांकि दीप के अलावा पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज अभी भी लापता हैं। दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने वाले करीब 50 लोगों की तस्वीरें भी जारी की हैं। सिद्धू पर 26 जनवरी को उपद्रवियों की भीड़ लेकर लाल किले पर उत्पात मचाने और प्राचीर पर निशान साहिब का झंडा फहराने का आरोप है। इस की पूरे देश में आलोचना हुई थी। किसान संगठनों ने खुद को इस घटना से अलग करते हुए दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया था। किसानों का यह भी आरोप था कि सिद्धू बीजेपी का आदमी है।