सब कुछ तो खुल गया सरकार, पार्क के खुलने का किसका इंतजार

Spread the love

प्रदेश में कोरोना के लिए लगाई गई पाबंदियों को सरकार ने अब खोल दिया है लेकिन सोलन शहर में अभी भी चिल्ड्रन पार्क बंद है जिस कारण लोगों और स्थानीय व्यापारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते कई महीनों से शहर में आने वाले लोगों व स्थानीय दुकानदारों को पार्क के अंदर बने शौचालय बंद होने से असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर कई बार स्थानीय दुकानदार प्रशासन को भी अवगत करा चुके हैं।

दुकानदारों का कहना है कि सरकार सब पाबंदी को हटा कर सब कुछ खोल चुकी है लेकिन जिला प्रशासन अभी तक चिल्ड्रन पार्क को नहीं खुल पाया है स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि वे कई बार प्रशासन से आग्रह कर चुके हैं कि चिल्ड्रन पार्क को खोला जाए ताकि शौचालय की सुविधा का लोग लाभ उठा सकें।दुकानदार को कहना कि शहर के बीचोबीच चिल्ड्रन पाई में ही शौचालय बंद होने के कारण दुकान में आने वाले लोगों को साथ साथ दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर शौचालय के लिए जाना होता है तो उन्हें या तो पुराने बस स्टैंड जाना पड़ता है या फिर आनंद कंपलेक्स में बने शौचालय में,जिस कारण दुकान के आने वाले ग्राहक भी दुकानों से चले जाते हैं।

बता दें कि सोलन के चिल्ड्रन पार्क में शहर के बीचोंबीच एक शौचालय भी है जिस कारण लोगों को काफी सुविधाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शहर के बीचो-बीच चिल्ड्रन पार्क को खोला जाए ताकि लोग भी पार्क में बैठ सकें,और काफी लम्बे समय से बंद पड़ा शौचालय खुल सके।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक

06:09