वैन हुई हादसे का शिकार, दो युवतियों की मौके पर मौत तीन घायल
जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र निरमंड में ठारला गांव के पास सवारियों से भरी वैन सड़क सड़क से नीचे उतरकर मकान पर जा गिरी। इस हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। दोनों युवतियां आपस में सहेलियां बताई जा रही है। वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान शीतल (17) और वर्षा (18) गांव ठारला, निरमंड, कुल्लू के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार, मारुति वैन जाओं गांव की तरफ जा रही थी। वैन में ड्राइवर के अलावा चार और लोग सवार थे। इनमें दो युवतियां भी थी। वैन जब गांव क्लोटी के पास पहुंची तो चालक नियंत्रण खो बैठा तथा वैन सड़क से नीचे उतरकर मकान पर जा गिरी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता मामला दर्ज कर लिया है।