हिमाचल में तीन चरणों में होगा पंचायती राज चुनाव, अधिसूचना जारी
कोरोना के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील
हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की घोषणा कर दी है। प्रदेश में 3615 पंचायतों में मतदान होना है। कोरोना महामारी के चलते चुनाव तीन चरणों में करवाए जाएंगे। पहले चरण में 17 जनवरी को वोटिंग होगी, दूसरे चरण में 19 जनवरी को वोटिंग होगी और तीसरे चरण में 21 जनवरी को वोटिंग होगी।
31 दिसंबर से लेकर पहली और दो जनवरी को नामांकन प्रक्रिया होगी। चार जनवरी को सुबह दस बजे से नामांकन पत्रों की छटनी होगी। छह जनवरी को सुबह दस से तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। इसी दिन शाम को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दे दिए जाएंगे। चुनाव के बाद ही पंचायत मुख्यालय में वार्ड पंच, उपप्रधान व प्रधान के मतों की गणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।