गौशाला में आग भड़कने से 4 मवेशियों की झुलसने से मौत
जिला चंबा के उपमण्डल भटियात की खनोड़ा पंचायत के गांव सिंबलघट्टा में दो गौशालाएं आग की भेंट चढ़ गई। इस आगजनी की चपेट में आने से 4 मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिंबलघट्टा निवासी शीला देवी तथा नेकराम की गौशाला में बुधवार रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भड़क चुकी थी कि देखते ही देखते साथ ही सटी दूसरी गौशाला ने भी आग पकड़ ली। हालांकि जब तक बचाव कार्य शुरू हो पाते तो झुलसने के कारण अंदर बंधे 4 मवेशियों की मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना प्रशासन को दी गई। वीरवार को प्रभावितों शीला देवी को प्रशासन की टीम ने 20,000 जबकि नेकराम को 10,000 की फौरी राहत प्रदान की। मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार सिहुंता मुकुल शर्मा ने बताया कि दोनों प्रभावितों को फौरी राहत दे दी गई है तथा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Video Player
00:00
00:00