देर रात निजी होटल के टॉप फ्लोर में लगी आग, मची अफरातफरी
राजधानी शिमला के कैपिटल होटल में बुधवार देर रात भयंकर आग लगी। जिस कारण वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। टॉप फ्लोर में लगी आग इतनी भयंकर थी कि तीन कमरे जल कर राख़ हो गए। आग की सूचना मिलते ही डिविजनल फायर ऑफिसर डीसी शर्मा की अगुवाई में छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड़ से अग्निशमन की पांच गाड़ियां 40 जवानों के साथ मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कैपिटल होटल के साथ लगते बालजी रैजेंसी, सूर्या होटल, लॉड ग्रे होटल सहित अन्य होटल को सुरक्षित बचाया गया। इसके साथ ही यहां मिडिल स्कूल सहित अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया हैं। मौके पर आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा भी मौके पर पहुंचे और आग का जायजा लिया। आगजनी से करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है।