पेपर लीक मामले में एचआरटीसी कंडक्टर सहित चार गिरफ्तार
कांगड़ा: कंडक्टर भर्ती लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले गठित SIT की टीम ने एचआरटीसी के कंडक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बचने के लिए आरोपितों ने गोबिंद सागर झील में अपने मोबाइल फोन फेंक दिए थे। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने परीक्षा के दौरान अपने व्हाट्सएप के माध्यम से भाली निवासी बस कंडक्टर को प्रश्रपत्र भेजा था और उसके बाद यह पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूत्रों के मुताबिक बस कंडक्टर ने इसे अन्य जान पहचान वालों को भेज दिया, जिनमें से एक ने इसकी जानकारी मीडिया को दे दी। आरोपी ने भनाला निवासी मुकेश को भी फोन किए थे। मुकेश रेलवे में है और आरोपी का रिशतेदार बताया जा रहा है। इस मामले में भाली निवासी अभिषेक को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पेपर लीक के तमाम पहलुओं को आपस में मिला रहे है और शिमला, शाहपुर पेपर लीक मामलों के लिंक तलाशे जा रहे है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती है।