पांगना करसोग के होनहार छात्र विपुल शर्मा का FRI देहरादून में हुआ चयन

Spread the love

मंडी: सुकेत रियासत की राजधानी रही ऐतिहासिक नगरी पांगणा के होनहार छात्र विपुल शर्मा ने भारत के सबसे ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित वानिकी संस्थान एफआरआई देहरादून में चयन हुआ है। विपुल शर्मा ने अखिल भारतीय परीक्षा पास करके पीएचडी में अपना स्थान पक्का कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले विपुल शर्मा करसोग क्षेत्र के पहले छात्र हैं। इससे पहले विपुल शर्मा ने अपनी बीएससी और एमएससी नौणी विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।

विपुल शर्मा नौणी विश्वविद्यालय एवं अपने महाविद्यालय के उत्कृष्ट छात्र अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। विपुल समाज सेवा की विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में हमेशा आगे रहे हैं। जानकारी देते हुए विपुल शर्मा ने बताया कि उनका चयन अखिल भारतीय परीक्षा के द्वारा हुआ है, जिसमें उन्होंने फॉरेस्ट जेनेटिक्स डिपार्टमेंट में अप्लाई किया था।

इसमें पूरे भारत के छात्रों ने अप्लाई किया था परंतु डिपार्टमेंट में केवल 2 छात्रों का चयन हुआ है।
जिनमें से विपुल शर्मा भी एक हैं। विपुल की इस सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ चुकी है। विपुल अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप, गुरुजनों, दादर कुल देव कमरुदेव को दिया है। प्रदेश भर ने विपुल शर्मा की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक