राखी ग्राम पंचायत धर्मपुर में बनेगी पंचायत भवन, डॉ. सैजल ने रखी आधारशिला

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर हम सभी को मूलभूत नियमों का पालन करते हुए अपने परिवार तथा समाज को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने का प्रण लेना होगा। डॉ. सैजल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर तथा शिल्लड में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने धर्मपुर में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार चयनित ग्राम पंचायतों को सौर ऊर्जा चलित लाईट वितरित की। उन्होंने ग्राम पंचायत धर्मपुर में 94.22 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन तथा कार्यालय की आधारशिला रखी। डॉ सैजल ने धर्मपुर में ग्राम पंचायत जाबल जमरोट, नेरीकलां, गुल्हाड़ी, जाबली, भोजनगर, अन्हेच, चेवा, भारती, शडयाणा, कोटबेजा, चम्मो, हुड़ंग तथा बोहली के चयनित अनुसूचित जाति बहुल गांवों को 30 सौर ऊर्जा चलित लाईट वितरित कीं।

स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर शारदीय नवरात्र की बधाई देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि सनातन भारतीय संस्कृति में प्रत्येक त्यौहार विशिष्टि महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि वर्ष में 02 बार मनाया जाने वाला नवरात्रि का त्यौहार प्रत्येक भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है। आदि शक्ति को समर्पित यह त्यौहार हमें समाज में महिलाओं के सम्मान और स्थान का एहसास दिलाता है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति का सम्मान जहां पृथ्वी पर मानव जाति के उत्थान के लिए आवश्यक है वहीं समग्र विकास की अनिवार्य शर्त भी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कन्याओं एवं महिलाओं का यथोचित आदर करें।


डाॅ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में  प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वास्तविक अर्थों में महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें धुएं के कारण होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की। यह देश की एक मात्र ऐसी योजना है जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक पात्र परिवार को रसोई गैस कुनैक्शन एवं गैस चुल्हा निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक परिवार के पास गैस सुविधा है। अभी तक 2 लाख 76 हजार से अधिक पात्र परिवारों को योजना से लाभान्वित किया गया है। उन्होेंने लोगों से आग्रह किया कि इस योजना सहित प्रदेश सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

आयुर्वेद मंत्री ने खंड विकास अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव-गांव में लोगों को हिमकेयर, सहारा योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पैंशन की पात्रता इत्यादि की संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाए ताकि लोग पात्रता अनुसार समय पर इनसे लाभान्वित हो सकें। डॉ. सैजल ने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर नाक से लेकर ठोडी तक मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग अपनाएं और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं अथवा सेनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि सही प्रकार से मास्क पहनना कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का विश्वसनीय सुरक्षा चक्र है।
कसौली भाजपा मंडल के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुन्दरम ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री अमर सिंह परिहार, भाजयुमो सोलन के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, बघाट अर्बन सहकारी बैंक के निदेशक मंडल सदस्य सुरेंद्र स्याल, बीडीसी सदस्य दीक्षा एवं करनैल सिंह, भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ के दिनेश गोर्वधन, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान दुनीचंद धीमान, ग्राम पंचायत धर्मपुर के प्रधान ओम प्रकाश पंवर, उपप्रधान सुशील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके गुप्ता, हिमऊर्जा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी आरके शुक्ला सहित लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.