हिमगिरि क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों को जल्द मिलेगी निर्बाध पेयजल आपूर्ति :-विधानसभा उपाध्यक्ष
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि हिमगिरि क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों के लिए तीन करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना के निर्माण कार्यों को जल्द सम्पूर्ण किया जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष आज 12 लाख रुपयों की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन वणन्तर के लोकार्पण अवसर पर संदरूणी गांव में आयोजत जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे । हंसराज ने कहा कि ग्राम पंचायत हिमगिरि, वणन्तर,चीह , पंजेई के लिए दस विभिन्न योजनाओं के समिश्रण से निर्माणाधीन पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि आगामी चार माह के भीतर इस पेयजल योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के सुचारू होने से क्षेत्र की लगभग 9500 की आबादी को निर्बाध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध होगी।