सिलेंडर नही फटा, गैस रिसाव के कारण मामूली झुलसे 2 लोग।

सोलन के लक्कड़ बाजार में घरेलू सिलेंडर फटने की खबर मिलने के बाद जब third eye today की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि गैस का सिलेंडर ब्लास्ट नही हुआ है जबकि सिलेंडर के रिसाव के चलते आग लगने से दो लोग झुलस गए। जानकारी के अनुसार देसराज शर्मा के घर मे ये घटना घटी। हादसे में सिलेंडर लेकर आये खान व देसराज आग से थोड़ा सा झुलस गए।

