किन्नौर: पैर फिसलने से खाई में गिरे बीएसएफ के रिटायर डीआईजी, मौत
जिला किन्नौर में नेसंग गांव से आईटीबीपी की आखिरी पोस्ट की तरफ जाते हुए बीएसएफ के रिटायर डीआईजी एससी नेगी की गहरी खाई में गिरकर मौत हो गई है। आईटीबीपी के जवानों ने रिटायर डीआईजी के शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाल लिया है। शव को गंगटोक हैलीपैड की तरफ लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के रिटायर डीआईजी एससी नेगी निवासी नेसंग 2 दिन पहले सीमावर्ती गांव नेसंग से आगे आईटीबीपी की अंतिम पोस्ट की तरफ स्थानीय लोगों व आईटीबीपी के जवानों के साथ दुर्गम रास्ते से पैदल जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनका अचनाक पैर फिसल गया, जिसके चलते वह गहरी खाई में जा गिरे और उनकी मौत हो गई। वहीं जिलाधीश किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि पिछले कल प्रशासन को इस हादसे की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि रिटायर डीआईजी के शव को आईटीबीपी जवानों द्वारा गंगटोक हैलीपैड तक लाया जा रहा है क्योंकि उनका गांव वहां से दूर है तथा रास्ता भी दुर्गम है इसलिए शव को उनके गांव नेसंग तक पहुंचाने के लिए लगभग 3 दिन का समय लग जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट से हैलीकॉप्टर की मांग की है ताकि उनके शव को पूह हैलीपैड तक पहुंचाया जा सके और वहां से उनके घर भेजा जा सके।