कोरोना संक्रमित भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वन मंत्री की हालत नाजुक, चंडीगढ़ रैफर
हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गए है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मंगलवार को कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल लाया गया था। लेकिन देर रात उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो रूप सिंह ठाकुर को फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ रेफर किया गया। एसएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमित रूप सिंह ठाकुर के फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रूप सिंह ठाकुर की पत्नी भी कोरोना पॉज़िटिव है और उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों का भी आज कोरोना टैस्ट किया जाएगा।
आइए बच्चन प्ले स्कूल द्वारा आयोजित सबसे रोमांचकारी ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लें