खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने औहर में किए 1 करोड़ 35 के उद्घाटन व शिलान्यास
बिलासपुर:- खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में 91 लाख रुपये की लागत से निर्मित साईंस लैब, 4 लाख रुपये से निर्मित महिला मण्डल भवन और 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन तथा 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मनोरंजन पार्क और 10 लाख से निर्मित होने वाले राजकीय प्राथमिक स्कूल के दो कमरों का शिलान्यास किया।
प्रदेश में गांव का वातावरण बेहतर बने, गांव खुशहाल हो, गांव में लोगों को शहरों में मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर गांव में उपलब्ध करवाई जाएं इसके लिए लगातार विकास कार्यों को तवज्जो दी जा रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इसके लिए प्रदेश में विकास कार्यों के लिए पूरजोर एक समान प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज हिमाचल प्रदेश विकास के मानचित्र पर देश में 7वें स्थान पर है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छोटा प्रदेश होने के कारण रोजगार के सीमित साधन होने के बावजूद भी युवाओं को सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों में प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करवाना तथा किसानों को खुशहाल रखना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश का विकास होगा और तभी देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग की अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन सभी कार्यों को अंजाम दे रही है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पुरूषोतम शर्मा, अमरपुर पंचायत के प्रधान विकास राव, औहर पंचायत प्रधान कमला संधु, जिला युवा मोर्चा महामंत्री दिनेश ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार शर्मा, उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा सुदर्शन, अधिशाषी अभियंता ममुडा ललित ठाकुर, अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल, अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल सेहगल, डाईट प्रधानाचार्य राकेश पाठक, प्रधानाचार्य जीएसएसएस औहर तिलक राज, बीडीओ घुमारवीं जीत राम, एसडीओ हिममुडा संजय कुमार उपस्थित रहे।